जिला सहकारी बैंक लि०, कानपुर की 59वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक
कानपुर, रविवार जिला सहकारी बैंक लि०, कानपुर की 59वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन बैंक मुख्यालय 30 डी० ओ० ब्लॉक आलू मण्डी किदवई नगर, कानपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आर०एस० सेंगर संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक कानपुर मण्डल कानपुर रहें एवं बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि के०पी०निगम व प्रवीण कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कानपुर नगर व कानपुर देहात उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक सभापति शिवदयाल सिंह परिहार द्वारा की गयी, बैठक में बैंक सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुये आगामी वित्तीय वर्ष हेतु सम्भावित व्यवसाय योजना सम्बन्धी विवरण विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया जिसका सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निक्षेप संचय, अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं कृषि ऋण वसूली के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबन्धकों एवं सहकारी समिति के सचिवों को सम्मानित किया गया।बैंक सभापति शिवदयाल सिंह परिहार द्वारा बैंक में दी जा रही सुविधाओं एवं लागू की गयी नवीन योजनाओं के बारे में उपस्थित जनमानस को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्य हर्ष वर्धन सिंह, रामेन्द्र नाथ सचान,कुणाल गौरव सहित अन्य समस्त संचालकगण, बैंक महाप्रबन्धक नरेन्द्र वर्मा सहित बैंक के समस्त शाखा प्रबन्धक एवं कर्मचारी एवं सहकारी समितियों के प्रतिनिधि व समिति सचिव एवं अन्य सहकारी गणमान्य सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।