आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से, उनके आवास पर भेंट करके, एक मांग पत्र उन्हें सौंपा।
विधायक जी ने मा. मुख्यमंत्री जी से कहा कि मेरी विधानसभा से प्रारंभ होने वाले फजलगंज चौराहे से, एक एलिवेटेड रोड, नंदलाल चौराहे के आगे-पराग डेयरी के बाद तक, हाईवे से कनेक्ट कराकर, एयरपोर्ट कानपुर की कनेक्टिविटी को,शहर वासियों के लिए, निर्माण कराकर आवागमन आसान कराने की कृपा करें
विधायक जी ने मा.योगी जी से कहा कि, पिछली बार जब मैं आपकी कृपा से विधायक बना था,उस समय 2020 में एक एलिवेटेड सड़क के संबंध में, आपसे आग्रह किया था।उक्त एलिवेटेड मार्क( सड़क) फजलगंज चौराहे से एलिवेटेड रोड के रूप में, पराग डेरी के आगे तक बनकर,हाईवे से इजी कनेक्टिविटी और भारी जाम से मुक्ति के लिए अति आवश्यक है। जिसके कारण कानपुर दक्षिण क्षेत्र के लगभग 7 लाख से ज्यादा आबादी को कानपुर उत्तर के लगभग 15 लाख से ज्यादा आबादी को जोड़ने का बहुत सुगम जाम मुक्त मार्ग,आम नागरिकों को प्राप्त हो जाएगा। उक्त एलिवेटेड रोड हेतु, मैंने सदन में याचिका भी लगाई थी। जिसके परिणाम स्वरुप, आपकी कृपा से, सेतु निगम, और प्रांतीय खंड पी.डब्लू.डी.कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में,उनके द्वारा, उसका एक प्रोजेक्ट भी बनाया गया था। जिसकी लागत तत्कालीन 1300 करोड रुपए के लगभग थी।जिस पर काफी कुछ कार्य आगे बढ़ा था।फिर 2022 में चुनाव आ जाने से उक्त कार्य ठंडे बस्ते में चला गया।
विधायक जी ने कहा कि, महाराज जी, मैं पुनः आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि, जनहित में, कानपुर वासियों को,जाम मुक्त मार्ग,एलिवेटेड रोड के माध्यम से देने की कृपा करें।जिससे सारे प्रशासनिक ऑफिस, बड़े-बड़े हॉस्पिटल, बड़े-बड़े स्कूल, विद्यालय, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी एवं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CSA)एवं एचबीटीयू यूनिवर्सिटी तथा मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य के प्राइवेट बड़े-बड़े संस्थान एवं कार्डियोलॉजी जैसा संस्थान तथा जेके कैंसर तथा चेस्ट हॉस्पिटल सहित पोस्टमार्टम तथा उर्सला हॉस्पिटल और हेलट हॉस्पिटल जैसे बड़े स्वास्थ्य के केंद्र भी कानपुर उत्तर क्षेत्र में हैं।और वहाँ तक पहुंचने के लिए, कानपुर दक्षिण के क्षेत्र वासियों के लिए यह एलिवेटेड मार्ग,कानपुर दक्षिण के लाखों मजबूर, बुजुर्गों एवं मरीजों एवं महिलाओं तथा युवाओं एवं अधिवक्ताओं आदि लोगों के लिए, सुगम मार्ग के रूप में, और जाम मुक्त मार्ग के रूप में, जनता को प्राप्त हो जाएगा। जिसके कारण भी,हमारी कनपुरिया जनता, जीवन पर्यंत आपका आभार करेगी। और हम सब लोग कृतज्ञ हो जाएंगे।
विधायक जी ने ,माननीय महाराज जी कहा कि, मैं आपको यह भी संज्ञान देना चाहता हूं कि, आपने और मोदी जी ने (प्रदेश तथा केंद्र सरकार ने) यह जो कानपुर का एयरपोर्ट हमें दिया है उसके लिए धन्यवाद है।और उसके कारण कानपुर के राजस्व को एवं व्यापार तथा उद्योगों एवं नौजवानों को रोजगार के संसाधन देने की दृष्टि से भी यह एयरपोर्ट अति महत्वपूर्ण है।और कानपुर में आपकी कृपा से रक्षा का हब होना एवं होजरी का हब होना,तथा 87000 करोड रुपए का एमओयू साइन होना, जिसमें 55000 करोड रुपए से ज्यादा के कार्यों का प्रारंभ हो जाना, जिससे लोगों को रोजगार और नौकरी का मिलना भी, तेजी से प्रारंभ हो गया है।यह सब हम लोगों का सौभाग्य है, और आपकी एवं माननीय मोदी जी की विशेष कृपा कानपुर पर है। परंतु एयरपोर्ट तक, आम लोगों को पहुंचना,एक बहुत बड़ा काम है।और जाम के रूप में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और कई कई बार,लोगों की फ्लाइट भी छूट जाती है।इसलिए कानपुर से लोगों का अन्यत्र आवागमन में, एयरपोर्ट तक पहुंचने में, उक्त एलिवेटेड मार्ग, बहुत बड़ा सुविधा पूर्ण, जाम मुक्त मार्ग साबित होगा।क्योंकि इस एलिवेटेड रोड के तुरंत बाद,हाईवे है और ऐसे में पूरा कानपुर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए मात्र 15 मिनट में दूरी तय कर लेगा। जिसको आज, उक्त दूरी एयरपोर्ट तक की तय करने में, लगभग डेढ़ घंटे का समय,भारी जाम के कारण से लगता है। जिसमें और भी अधिक समय की अनिश्चिता, बनी रहती है। जिसके कारण, एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक पहुंचने के समय से ज्यादा समय, कानपुर के नागरिकों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगता है। उक्त मार्ग बन जाने से, यह समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
मुझे भरोसा है कि आप के द्वारा,यह आशीर्वाद भी,हम कनपुरियों को,अवश्य प्राप्त होगा। और एक एलिवेटेड मार्ग से, कई कई समस्याओं का निदान हो जाएगा।और इसके नाते भी,कानपुर आपको, हमेशा याद करेगा।विधायक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु आस्वस्त किया।