#कानपुर

 

*दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज में “संगीत और रंगमंच के अन्तर्सम्बन्ध” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सुप्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी कलाकार सुनील सिन्हा ने व्याख्यान प्रस्तुत किया*

 

 

 

कानपुर के दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज के संगीत विभाग एवं आई क्यू एसी के संयुक्त तत्वावधान में संकाय विकास ने

“संगीत और रंगमंच के अन्तर्सम्बन्ध” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत सुप्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी कलाकार सुनील सिन्हा द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । सुनील ने अपनी प्रमुख फिल्मों रूदाली, माचिस, पिंजर, पैडमैन, आरक्षण व प्रसिद्ध सीरियल मिर्जा गालिब, तारा, उतरन एवं बसेरा आदि पर भी चर्चा करते हुए बताया कि रंगमंच और संगीत जीवन के लिए कितना आवश्यक है ।

कार्यक्रम का संयोजन संगीत विभागाध्यक्षा प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया इसके बाद प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर रचना प्रकाश जी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

 

कार्यक्रम में मंचासीन सम्मानित सदस्य कार्यालय अधीक्षक कृष्णेन्द्र कुमार और संगीत विभागाध्यक्षा प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम में संगीत शोधार्थियों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजन में संगीत विभाग की प्रो रुचिमिता पाण्डे एवं डॉ अलका सिंह का पूर्ण योगदान रहा । आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर प्रो अलका श्रीवास्तव ने भी सहभागिता की । शोधार्थिनी वृषाली द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयुष, श्रुति, स्निग्धा, रेशमा, राहुल, दीपक, एकता, दीपा आदि सभी शोधार्थियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो रुचिमिता पाण्डे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *