कानपुर
बांग्लादेश में इस्कॉन मन्दिर के महंत स्वामी चिन्मय कृष्णदास, पुजारी केशवदास व श्याम सुन्दरदास की गिरफ्तारी व उनको जमानत न दिये जाने के विरोध में शंखनाद पार्टी का ज्ञापन, सम्पूर्ण बांग्लादेश को भारत में मिलाकर अखण्ड भारत बनाने की भारत सरकार से अपील
सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की हत्या, लूटपाट, प्रतिष्ठानों में आगजनी, महिलाओं से बलात्कार, मन्दिरों को तोड़ने, और निर्दोष हिन्दूओं को फर्जी मुकदमों को जेल भेजने तथा इस्कॉन मन्दिर के महत स्वामी चिन्मय कृष्णदास व उनसे मिलने गये पुजारी केशवदास व श्याम सुन्दरदास की गिरफ्तारी व उनको आज तक जमानत न दिये जाने के विरोध में आज शंखनाद पार्टी ने कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए ये मांग करी है कि भारत सरकार जल्द से जल्द द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन कर बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्या को रोके अन्यथा अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हुए बांग्लादेश को भारत में समाहित करने का काम करे ।
शंखनाद पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश उर्फ निडर ने बताया कि बांग्लादेश की सेना द्वारा जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के बाद से ही साजिशन व पूर्व नियोजित योजना के तहत निहत्थे अल्पसंख्यक हिन्दुओं की नृशंस हत्या, लूटपाट, उनके प्रतिष्ठानों में आगजनी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, मन्दिरों को तोड़ने, पूजा पाठ करने से रोकने, हिन्दू लाशों का अन्तिम संस्कार करने से रोकने, हिन्दूओं के खाते सीज करने और हर तरह हिन्दूओं का मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न किये जाने की घटनायें लगातार दिन प्रतिदिन हो रही है जिसकी शंखनाद पार्टी घोर निदा व विरोध करती है । बांग्लादेश का हिन्दू भूखे पेट इधर उधर जंगलों में भागकर अपनी जान बचाने को मजबूर है। बांग्लादेश के हिन्दूओं के पास खाने के लिए रोटी भी रहीं है बच्चे भूख से बिलख रहे है। हिन्दुओं के खाते जानबूझकर सीजकर किये गये है जिससे वह बैंक से पैसे न निकाल पाये और भूख से ही मर जाये । हिन्दुओं के ऊपर होने वाले उत्पीड़न व अत्याचार के विरोध की आवाज उठाने वाले स्वामी चिन्मय कृष्णदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा जेल में उनसे मिलने गये पुजारी केशवदास को दिनांक व श्यामदास को भी जेल भेज दिया गया तथा पुलिस व सेना को जो भी हिन्दू मिल रहा है उसे या तो गोली मार दी जा रही है या गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । स्वामी चिन्मय कृष्णदास की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रमन राय की पीट पीटकर हत्या करने की कोशिश की गयी तथा आज वह जिन्दगी और मौत से जूझ रहे है। स्वामी चिन्मय कृष्णदास की जमानत के लिए जानबूझकर कोई भी अधिवक्ता खडे होने नहीं दिया जा रहा है तथा उन्हें जेल में सड़ा दिया जा रहा है।
शंखनाद पार्टी भारत सरकार से अपील करती है कि स्वामी कृष्णदास व अन्य हिन्दुओं की रिहाई के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले।
शंखनाद पार्टी भारत सरकार से यह भी अपील करती है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश पर आक्रमण करें तथा बांग्लादेश के डेढ़ करोड हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश से एक हिस्सा अलग कर अलग राष्ट्र का निर्माण करें या फिर सम्पूर्ण बांग्लादेश भारत में मिलाकर अखण्ड भारत का संकल्प को पूरा करें।