कानपुर
कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हैलेट से लेकर कार्डियोलॉजी अस्पताल तक सड़क पर गलत तरीके से ऑटो ,टेम्पो एवं रेडी ठेली लगाने से लगने वाले जाम को देखते हुए जाम के झाम की समस्या का सफाया करने के लिए थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय एवं उनके सहयोगी चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडेय द्वारा सड़क पर उतरकर अतिक्रमण अभियान चलाया गया।थाना चौकी पुलिस द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण अभियान के चलने से राहगीरों को जाम से निजात दिलाने की पहल की हैं।
थाना प्रभारी के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडेय ने सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर गलत तरीके वाहनों एवं रेडी, ठेली लगाने वालों को दुबारा ऐसा न करने को बताया।राहगीरों एवं लाला लाजपतराय अस्पताल में मरीजों के इलाज के सही समय सीमा में पहुंचने से मरीज को इलाज त्वरित मिलने से काफी आसानी हो सकती।