कानपुर
जिंदगी भी अजीबो-गरीब खेल खेलती है…जिस घर के कमरे में कई साल पहले जो दुल्हन के रूप में आई थी, उसी कमरे में आत्महत्या कर अंतिम विदाई भी कर ली। घटना हनुमंत विहार थानाक्षेत्र की है।साल भर पहले पड़ोसी से हुए मामूली विवाद को लेकर अवसाद में चल रही महिला ने जीवन को अलविदा कह दिया। पति के मुंह से पोस्टमार्टम हाउस में निकल गया, क्या किया ऊपर वाले ने जिस कमरे में वह दुल्हन बनकर सालों आई थी वहां आत्महत्या कर ली।आनंद विहार निवासी मिठाई व्यापारी सतीश गुप्ता ने बताया कि उनका विश्व बैंक डी सेक्टर में मकान है। कर्रही में उनकी मिठाई की दुकान है। परिवार में पत्नी 39 वर्षीय सुनीता, बेटी लक्ष्मी व बेटे कृष्णा और ऋषि हैं।सतीश ने बताया कि साल भर पहले नाली को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। मामले में समझौता भी हो गया था लेकिन उस झगड़े की वजह से सुनीता अवसाद में रहने लगी थी। उन्हें हर वक्त डर लगता था कि वह लोग उन पर हमला करने आ रहे हैं। सतीश के अनुसार कुछ ही दिन पहले परिवार के साथ अपने पिता के मकान में आए थे। दोपहर वह दुकान के लिए निकले तभी बेटी का फोन आया कि मां ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली है। वह भागकर घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ पत्नी को फंदे से उतार कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।