कानपुर
दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया।
तीन साल पूर्व के मामले पर कोर्ट के आदेश के बाद अब लिखी गई नजीराबाद थाने में दोषियों के खिलाफ FIR।
पीड़िता के अनुसार वह अपने पति को नजीराबाद थाने गई थी खाना देने,दो दिनों तक पीड़िता के पति बंद होने से परेशान थी पीड़िता।
साइना खान नाम की महिला और उसके सहयोगी विक्रम यादव ने जो कि चलाते हैं स्पा सेंटर, पुलिस विभाग में कार्यरत व्यक्तियों की मदद से पीड़िता को थाने में सात दिनों तक बंद करवाए रखा और किया था दुष्कर्म।
पीड़िता के अनुसार उसके दोनों बच्चों और बुजुर्ग सांस को भी पीटा गया था थाने में और अलग अलग जगहों पर रखा गया था बंद।
वहीं पिछले तीन साल भटकने पर कोर्ट के आदेश के बाद पूछ ताछ करने के बाद एसीपी स्वरूप नगर ने मामले पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
पीड़िता दलित समाज से है और परिवार के साथ फास्ट फूड का ठेला लगाती है,वहीं पीड़िता का कहना है कि आज तक आरोपी पकड़े नहीं गए और किसी तरह कोर्ट के चक्कर लगाने के बाद जब आदेश हुआ आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने का तो अब उसी पर पुलिस द्वारा धमका कर दबाव बनाया जाता है।