#कानपुर नगर
*उर्सला परिसर में हुई हर्ष फायरिंग, उर्सला स्टाफ क्वार्टर में विवाह समारोह का हुआ था आयोजन*
विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद हर्ष फायरिंग नहीं रुक पा रही है । ऐसा ही एक वाक्या कल रात उर्सला अस्पताल में चल रहे शादी समारोह में हुआ । यहां उर्सला अस्पताल के एक कर्मचारी के परिसर में बने घर पर शादी समारोह का आयोजन चल रहा था जिसमें आए हुए कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी गनीमत यह रही कि गोली से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ । हर्ष फायरिंग में चली गोली परिसर में लगे टीन शेड को फाड़ते हुए आई सी यू के अंदर की दीवार पर जा कर धंस गई । मौके पर मौजूद मरीजों और तीमारदारों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी । कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है ।
घटना की पुष्टि करते हुए आई सी यू इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और स्टाफ क्वार्टर परिसर में शराब पी कर गोली चलने वालों को पुलिस खोज रही है । उर्सला प्रशाशन की तरफ से मामले में लिखित शिकायत दे दी गई है और संदिग्ध आरोपियों की तलाश जारी है ।