कानपुर
जीआरपी पुलिस ने बचाई मासूम बच्ची की जान
कानपुर । बिहार के जमुई जिले की रहने वाली मंजू देवी अपने परिवार के साथ गाड़ी संख्या 05380 कासगंज पैसेंजर ट्रेन से फर्काबाद से कानपुर सेंट्रल की यात्रा कर रही थीं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर मंजू देवी की पांच वर्षीय बेटी अंशु ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई।
यह हादसा देखकर प्लेटफॉर्म 9 पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद वे बच्ची को तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित मदुराज अस्पताल बूथ ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।गिरने की वजह से बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने समय पर उपचार कर उसकी स्थिति को संभाला। जीआरपी पुलिस की तेज़ कार्रवाई और हेड कांस्टेबल की सूझबूझ से बच्ची की जान बचाई जा सकी। कुछ दिनों पहले इसी तरह चलती ट्रेन से महिला के फिसल कर गिरते वक्त जीआरपी पुलिस के जाबांज सिपाहियों ने सूझबूझ से महिला की जान बचाई थीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने दोनों सिपाहियों को सम्मानित भी किया था ।