जिलाधिकारी अपडेट 18 दिसंबर, 2024 कानपुर नगर ।
यूपीडा द्वारा इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना हेतु प्रस्तावित भूमि ग्राम अरील व ग्राम बहरामपुर का चयन किया गया।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज ग्राम अरोल व ग्राम बहरामपुर के कृषको के साथ विद्या भवन इण्टर कॉलेज में बैठक की गयी। जिलाधिकारी उपस्थित किसानो को अवगत कराया गयाकि वर्तमान में सर्किल दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। वर्तमान में ग्राम अरौल की सर्किल दर 3400000 रूपये, लिंक मार्ग 5200000 रूपये व राष्ट्रीय मार्ग दर 9700000 रुपये प्रति व ग्राम बहरामपुर की सर्किल दर सामान्य दर 3100000 रूपये, लिंक मार्ग 4300000 रूपय व राष्ट्रीय मार्ग दर 8900000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर में चार गुना की बढोत्तरी की दर से सहमत के आधार पर किया जायेगा। कृषको द्वारा बताया गया, कि प्रत्येक व्यक्ति को कितनी धनराशि मिलेगी, कि सूची हम सभी कृषको के सामने रखी जाये। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी बिल्हौर,नायब तहसीलदार बिल्हौ,क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देश दिये गये। एक बार पुनः सर्किल दर के अनुसार सूची तैयार कर कृषको से पुनः वार्ता की जाये।