कानपुर
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) युवा मोर्चा ने आज कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और उन्हें बदनाम करने एवम भारतीय जनता पार्टी के सांसदो के साथ धक्का मुक्की करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भा.ज.पा. युवा मोर्चा के कानपुर जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा की अगुवाई में आयोजित किया गया।इस अवसर पर शिवांग मिश्रा ने कहा कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, जो कि बिल्कुल निराधार और झूठे हैं। अमित शाह ने कभी भी डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। कांग्रेस का यह कदम केवल राजनीति का एक हिस्सा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। भा.ज.पा. युवा मोर्चा इस तरह के झूठे आरोपों का कड़ा विरोध करता है और हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान और उनके विचारों का सम्मान करता रहेगा।
और जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ आज धक्का मुक्की की गई इसके लिए युवा मोर्चा राहुल गाँधी को चेतवानी देता है। शिवांग ने कहा कि,युवा मोर्चा धक्का देने पर आया तो हिंदुस्तान के बाहर जाके गिरोगे।