कानपुर
दबंगों का पीआरवी पुलिस पर हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल
बिठूर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया। जिसमें दीवान निखिल कुमार का सिर फट गया, हेडo काo विकास सुधाकर चालक राजेश सिंह भी घायल हो गए। वहीं हमलावर दो महिलाओं और तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बताया गया है कि थाना बिठूर के प्रतापपुर हरि नई बस्ती में जमीन के कब्जे को लेकर एक पक्ष ने डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बात कर मामले को समझने का प्रयास कर रही थी तभी राम चंदर, भाई, सहित आधा दर्जन लोगों ने ईट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें तीनों पुलिस कर्मी घायल हो गए।हमला कर भाग रहे राम चंदर को पुलिस ने मौके से पकड़ा जबकि उसका हमलावर भाई भाग निकला। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल राम चंदर, निर्देश निषाद, लवकुश निषाद, दो महिला अनीता और मधु को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेजने की तैयारी कर रही है।