जिलाधिकारी अपडेट 19 दिसंबर, 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में माघ मेला 2025 में गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों एवं ईट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में माघ मेला-2025 के दृष्टिगत गंगा नदी की जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रतिकूल प्रभाव की रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों से उत्सर्जित धूल एवं वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम हेतु विभाग-वार की गई कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए :-
• शीतकालीन सत्र में बढ़ते हुए ए क्यू आई के दृष्टिगत 1 फरवरी से ईट भट्ठा संचालित किए जाने के निर्देश दिए ।
• निर्धारित तिथि से पूर्व समस्त भट्ठों को ज़िग जाग प्रणाली में परिवर्तित कराए एवं यू पी पी सी बी द्वारा नोटिस प्रस्तुत की जाए।
• विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में वर्षा जल संचयन ईकाई स्थापित की जाए एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाए।
• माघ मेला अवधि में उद्योगों को रोस्टर के अनुरूप बंद किया जाएगा तथा शुष्क प्रक्रियाएं रोस्टर अवधि में संचालित रहेंगी।
• किशनपुर एवं मदारपुर से इरिगेशन चैनल का उत्प्रवाह रोकने हेतु कानपुर नगर निगम को निर्देश दिए गए।
• पिछले 1 वर्ष में अवैध रूप से संचालित जल प्रदूषण कारी इकाइयों के संबंध में IGRS में प्राप्त शिकायतों मेंजिन जिन इकाइयों में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बंद कराया जाए।
• माघ मेला 2025 के रोस्टर के दौरान किसी भी दसा में रंगीन उत्प्रवाह न निस्तारित हो एवं रोस्टर अवधि में इकाइयों की आउटलेट की वाशिंग लाइन बंद / जिला स्तरीय समिति द्वारा सील की जाए।
• समस्त संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि माघ मेला के दौरान किसी भी एसटीपी का संचालन बाधित न हो।
• 43 MLD STP का निरीक्षण यूपी पीसीबी द्वारा किया जाए।
• गंगा एवं पांडु नदी के समस्त untapped नालों की जांच एवं बायोरमिडिएशन की स्तिथि टीम संख्या 9 द्वारा 2 दिवस के भीतर की जाए।
• जी0एम0जल कल सुनिश्चित करे कि सीसामाउ नाले से ओवर फ्लो न हो।
•कानपुर नगर के समस्त एसटीपी,पंपिंग स्टेशन के स्लूइस गेट को सील किया जाए एवं सतत निगरानी हेतु कैमरा स्थापित किया जाने हेतु यूपी जल निगम को निर्देशित किया।
•अंतर्विभागीय कमेटी के माध्यम से समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण की जांच करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु DFO को निर्देश दिए।
बैठक में (डी एफ ओ) श्रीमती दिव्या, ए0सी0एम 2, ए सी एम 3, ए सी एम 5,मुख्य अभियन्ता (यूपी जल निगम) ,एम के सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री अमित मिश्रा, श्री आशुतोष पांडे पर्यावरण अभियंता परियोजना प्रबंधक यूपी जलनिगम(ग्रामीण) श्री मोहित चक , परियोजना प्रबंधक यूपी जल निगम (नगरीय) श्री विशाल सिंह, एस डी ओ केस्को छबीले पुरवा जाजमऊ सचिव 20 MLD सीईटीपी , कानपुर नगर के विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।