कानपुर
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा का औचक निरीक्षण, अनहोनी से पहले फायर सेफ्टी दुरूस्त कराने का निर्देश
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।वो सबसे पहले हैलट अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। इसके बाद आईसीयू और फिर मेडिसिन इमरजेंसी का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने प्राचार्य डॉ. संजय काला को फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों सुविधाओं को बेहतर बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो सके।प्रमुख सचिव सबसे पहले अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभी सर्विसेज के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली, फिर उन्होंने रेड जोन में जाकर देखा और वहां के बेड संख्या के बारे में पूछा। इसके बाद वह ICU में गए और वहां भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।उन्होंने सीटी स्कैन मशीन और MRI मशीन के रूम में जाकर निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए एक MRI मशीन और होनी चाहिए। वह प्राइम 50 वर्ड की तरफ गए और कहां की इस वार्ड को एम्स की तर्ज पर चालू करना चाहिए ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए उन्होंने एक फॉर्मेट तैयार करने को कहा। प्रमुख सचिव ने नवनिर्मित हॉस्टलों का निरीक्षण किया। इसके बाद लेक्चर थिएटर देखा। यहां पर उन्होंने प्राचार्य डॉ. संजय काला से कहा कि इन क्लास को और डेवलप करने की जरूरत है। स्मार्ट क्लास को और स्मार्ट बनाएं ताकि मेडिकल छात्रों को अच्छी शिक्षा यहां पर मिले।