अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति एवं माँ गंगा सेवा समिति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज पण्डित होटल में किया गया।
प्रेस से वार्ता करते हुए बालयोगी अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज ने बताया कि 25.12.2024 दिन बुधवार को सिद्घनाथ धाम द्वितीय काशी में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिद्ध सन्त श्री नेपाली बाबा की 48वीं पूर्ण स्मृति के पावन पर्व पर आयोजित विशाल तथा भव्य दिव्य गंगा महोत्सव का महा आयोजन 25 दिसंबर बुधवार को किया जा रहा है जिसमें दूरदराज से लाखों गंगा भक्तों की उपस्थिति रहती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्याह्न 12:00 से किया जाएगा जो देर रात तक चलेगा।
महाराज जी ने बताया मध्याह्न 12:00 बजे से माता श्री गंगा को 1100 लीटर दूध सवा कुंतल दही तथा घृत शहद शक्कर चन्दन आदि अर्पित किया जाएगा तथा मध्याह्न 01:00 बजे माँ गंगा का 1000 नाम से सहस्त्रार्चन किया जाएगा।
मध्याह्न 12:00 बजे से ही लंगर प्रसाद का शुभारंभ भी किया जाएगा।
माँ गंगा का पूजन व सभी धार्मिक अनुष्ठान नगर के प्रमुख 51 आचार्यों द्वारा सम्पन्न होगा।
सायंकाल 03:00 बजे से राष्ट्रीय स्तर के कथाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
अयोध्या, चित्रकूट, वृन्दावन से सैकड़ों की संख्या में पूज्य सन्तों का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
प्रेसवार्ता में विनोद गुप्ता, संजय त्रिवेदी, विजय चौरसिया ओम त्रिवेदी, विक्रम पण्डित, मनोज शुक्ला, किरण पांडेय आदि उपस्थित रहे ….