कानपुर
संभल के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार मंदिर ढूंढने का सिलसिला जारी है इसके लिए कानपुर मेयर भी कवायद में जुट गई हैं आज कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लोधेश्वर इलाके में बने 3 से 350 साल बने शिव मंदिर में पहुंची इस मंदिर में स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 60,70 साल से पूजा नहीं हुई आज मेयर ने पहुंच कर ताला तोड़ा जैसे ही ताला खोला वैसे स्थानीय लोग हिंदू मुस्लिम सभी मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए मंदिर के भीतर खंडित मूर्तियां और शिवलिंग था कानपुर मेयर ने कहा कि जल्दी इस मंदिर की साफ सफाई करवा के इसे पूजा अर्चना के लिए खोला जाएगा।