कानपुर

 

कानपुर किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से विभूषिति चौधरी चरण सिंह के 122 वे जन्म दिवस पर किसान कामगार सम्मेलन

 

निजीकरण पर रोक ना लगायी तो आर्थिक स्थिति कमजोर होगी और बेरोजगारी बढ़ेगी-हाजी फजल महमूद

 

कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं फ्रंटल संगठनों तथा पीडीए मिशन की युवा टीम के साथियों तथा प्रमुख अधिवक्ताओं किसान कामगार सम्मेलन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से विभूषिति चौधरी चरण सिंह के 122 वे जन्म दिवस पर किसान दिवस के रूप में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुआ

 

जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया

 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि माननीय चौधरी चरण सिंह का जन्म सन 1902 में मेरठ जिले के नूरपुर ग्राम में हुआ था चौधरी साहब स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी तथा आपातकाल में लोकतंत्र बचाओ के लिए संघर्ष किया तथा उन्होंने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के सदैव संघर्षरत और कहते रहे कि जब देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाएगा क्योंकि आज खेती में उत्पादन और लागत महंगा होता जा रहा है खेती का रकवा परिवार के साथ घट रहा है जिससे युवा पीढ़ी बेरोजगार हो रही है उनके हाथ में छोटे-छोटे उद्योगों को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़े तभी बेरोजगारी से निजात मिल सकती है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर बड़े घरों को महत्व दे रही है निजी हाथों में सरकारी संस्थान अगर पहुंच गए तो बेरोजगारी के साथ आर्थिक स्थिति भयावाह हो जाएगी और बेरोजगारी बढ़ जाएगी

 

सपा महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सदैव देशी बीजों का खेती में महत्व दिया लेकिन आज फल सब्जी बीजो पर विदेशी कंपनियों का एक तरफ कब्जा होता जा रहा है जिसकी वजह से किसानों पर आर्थिक बोझ बड़ा है

 

सपा कोषाध्यक्ष नंदलाल जयसवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की संख्या विदेशो में पढ़ने के लिए ज्यादा जा रही है छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता के साथ युवा पीढ़ी को देश के संस्थानों में शिक्षण सुविधा के साथ प्रेषित करने का मुहिम बनाना चाहिए

 

सपा प्रदेश सचिव केके शुक्ला ने कहा कि आज किसानों को विदेशी कंपनियां का पपीते का बीज ढाई लाख रुपए प्रति किलो खरीदना पड़ता है आज जो पपीता आ रहा है वह हाइब्रिड है जबकि पहले देसी पपीता बीज मात्र ₹900 प्रति किलो आता था देसी बीज लुप्त सा हो गया है इसी तरह टमाटर का बीज भी ₹40000 से ₹60000 प्रति किलो बिका है यदि देशी बीजों को बढ़ावा देकर किसानों की मदद की जाए तो किसानों को फायदा होगा और लागत घटेगी

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव नंदलाल जयसवाल सत्यनारायण गहरवार फखरे आलम अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे अरमान खान रमेश यादव सुलेखा यादव अरशद दद्दा पूजा यादव शादाब खान प्रेम कुमार सैयद आरिफ सलमान शेख प्रदीप मिश्रा मुस्तफा फारुकी राहुल कुमार कादिर खान संतोष पांडे इशरत इराकी चंदी गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *