पूर्व प्रधान मन्त्री चौ० चरण सिंह जी की 123 वीं जयंती समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने ” किसान दिवस के रुप में मनाया
कानपुर नगर सोमवार पूर्व प्रधान मंत्री चौ. चरण सिंह की 123 वीं जयंती समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में गोष्ठी कर ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाई गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक ने चौधरी चरण सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब का जन्म साधारण किसान परिवार में हुआ था उन्होंने स्वतन्त्रता की लड़ाई में शामिल होकर आजादी से पहले व आजादी के बाद किसानों, शोषित पीडितो की लडाई लड़ कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री वित्त मन्त्री व प्रधानमंत्री तक बने उन्होंने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत व खलिहान से होकर जाता है किसानो की समस्याओं को लेकर अन्तिम समय तक संघर्ष करते रहे परन्तु आज की प्रदेश व केन्द्र सरकार किसानों के अधिकारों को निरंतर समाप्त कर किसानो को आत्म हत्या करने को मजबूर कर रही है और किसानो को समर्थन मूल्य भी नही दे रही है जिससे आज देश का किसान मजबूर हो गया है। किसानो की स्तिथि दयनीय है किसानो को खाद वा बीज भी समय से नही मिल पा रहा है गोष्ठी का संचालन एडवोकेट सोमेन्द्र शर्मा ने किया ।गोष्ठी में प्रमुख रूप से परमेश्वर दयाल कनौजिया, मगन सिंह भदौरिया, चौ रघुनाथ यादव, हरि कुशवाहा, अनिल सोनकर, नसीम रज़ा, अजीत यादव (एडवोकेट)
अर्पित यादव, राजकुमार निषाद, रंजन पासी, शरद्यादव, शिवकुमार साहू, अमितेश नारायण त्रिपाठी हरीश सिंह, सत्यम बाजपेई, अरविन्द शुक्ला, कमल सिंह, राजेश कश्यप, सुजीत सिंह हिमांचल शर्मा आदि शामिल रहे।