महापौर ने नसीम सोलंकी को दिलाई सदन की शपथ
नसीम ने सदन में उठाया सीसामाऊ नाले से हटाए गए लोगों को राहत देने का मुद्दा
सीसामाऊ विधानसभा की सपा विधायक नसीम सोलंकी को सदन की बैठक से पूर्व महापौर प्रमिला पांडेय ने विधायक को नगर निगम सदन के पदेन सदस्य की शपथ दिलाई।इस दौरान पार्षद लियाकत अली,अर्पित यादव, आदि उपस्थित रहे।सदन में विधायक नसीम सोलंकी ने बजरिया में सीसामाऊ नाले से हटाए गए कब्जे का मामला उठाते हुए वहां के लोगों को आवास की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई। जिसपर महापौर ने कहा कि वह जांच कराएगी जो पात्र होगे उन्हें आवास दिलाने का प्यास किया जाएगा।क्योंकि वहां झोपडी में ए सी लगे मिले थे।