‘हनुमान जी की तरह सीना चीरकर नहीं दिखा सकती’, सपा विधायक नसीम सोलंकी की बात पर महापौर ने कहा
नगर निगम सदन से पहले सपा विधायक नसीम सोलंकी ने पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली. महापौर प्रमिला पांडेय ने सपा विधायक को नगर निगम सदन के पदेन सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. सदन में अपने पहले संबोधन मेें सपा विधायक ने महापौर को बुआ के संबोधन के साथ शुरू की और कहा कि सीसामऊ की जनता पर ध्यान दिया जाए.सपा विधायक ने कहा कि बकरमंडी में पिछले दिनों चलाए गए अतिक्रमण अभियान में जो लोग बेघर हुए हैं. उन्हें पीएम आवास दिलाने में मदद की जाए. सपा विधायक नसीम सोलंकी की बात पर महापौर ने कहा कि वह पूरे शहर की मेयर हैं. किसके दिल में क्या है, वह नहीं जानती लेकिन वह सबका बराबर ध्यान रखती हैं. महापौर ने कहा कि वह हनुमान जी की तरह अपना सीना चीर के तो नहीं दिखा सकती. महापौर ने सपा विधायक से कहा कि एक दिन पहले दिशा की बैठक में उन्होनें यह मामला उठाया था. महापौर ने आश्वस्त किया कि अतिक्रमण अभियान में जो भी बेघर हुए हैं, उनकी जांच कराकर पीएम आवास और कांशीराम आवास दिलाने में वह पूरी मदद करेंगी.