क्रिसमस महोत्सव का वार्षिक कार्यक्रम राजा यीशु का आयोजन

 

 

 

 

कानपुर, न्यू इंडिया चर्च ऑफ कानपुर के द्वारा क्रिसमस महोत्सव का वार्षिक कार्यक्रम राजा यीशु का आयोजन सत्यलोक पैलेस सागरपुर रोड केडीए कॉलोनी नौबस्ता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के वरिष्ठ पादरी ए. बी. सिंह की प्रार्थना से हुई एवं आराधना में चर्च की कायर ने प्रभु का धन्यवाद करूंगा उसकी संगति में सदा रहूंगा का गीत गाफर परमेश्वर का धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम में चर्च के बच्चों के द्वारा ने कार्यक्रम में वीशु के जन्म की झांकी दिखाई गई बच्चों के द्वारा चमका सितारा देखो चमका सितारा एवं नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समान एवं अन्य नाटिका दिखाकर परमेश्वर की महिमा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड के रीजनल पावरी जितेन सिंह एवं कानपुर शस्टा एसोसिएशन के महामंत्री ने लोगों को शुभ संदेश देकर संबोधित किया कार्यक्रम में आए हुए लोगों का एवं परमेचर के सेवकों का स्वागत पादरी ए. बी. सिंह एवं मिसेस कल्पना सिंह के द्वारा स्वागत किया गया एवं आए हुए लोगों का धन्यवाद एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर पास्टर एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह, मिसेस हेलीस सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी रवि, पादरी प्रदीप सिंह, पादरी हरि सिंह, पादरी इंद्र कुमार दास, पावरी राकेश मेसी, पावरी भीम सिंह, पादरी बृजेश, ब्रदर दिनेश, ब्रदर अनुरोध सिंह एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *