दिनांक: 25 दिसंबर
*अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भव्य आयोजन*
*साझा पूर्वज की याद में कानपुर में होगा क्रिकेट मैच*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री *प्रकाश पाल* ने दी।
*भाजपा नेताओं और पत्रकारों के साझा पूर्वज है अटल जी*
श्री पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल राजनेता, पत्रकार और कवि रहे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस नाते वह पत्रकारों और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत तो रहे ही पत्रकार बंधुओ व भाजपा नेताओं के लिए साझा पूर्वज भी है । इसी क्रम में कानपुर में पत्रकार बंधुओं के साथ एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के समन्वयक कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सरस बाजपेयी जी रहेंगे।
*अटल जी के योगदान को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम:*
*पैदल मार्च और चौपाल आयोजन:*
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ी सड़कों पर पैदल मार्च करेंगे। इसके बाद चौपाल में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे।
*पुष्पांजलि कार्यक्रम*
प्रत्येक बूथ पर सुबह 11:00 बजे तक अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
*वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान*
अटल जी के साथ काम कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर सम्मान करेंगे।
श्री पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्श और विचार हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम समाज और पार्टी के बीच अटल जी के योगदान को पहुंचाने का एक माध्यम बनेंगे।
बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह दिनेश कुशवाहा सुनील नारंग गणेश शुक्ला राजन सिंह जसविंदर सिंह आलोक शुक्ला सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी में एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है ।