भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन (सुशासन दिवस) अटल सुशासन पदयात्रा का आयोजन भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन (सुशासन दिवस) के अवसर पर अटल सुशासन पदयात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मा० विधायक सलिल विश्नोई जी ने धनकुट्टी में पू० पार्षद रमापति झुनझुनवाला के निवास से झण्डी दिखाकर पदयात्रा का शुभारम्भ किया।
पदयात्रा कलक्टरगंज मण्डल से प्रारम्भ होकर जनरलगंज व सिविल लाइन्स मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में घूमती हुई नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, जहाँ पर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण समारोह के साथ पदयात्रा का समापन हुआ। पदयात्रा में मा० सांसद रमेश अवस्थी, मा० सलिल विश्नोई, मंडल अध्यक्ष श्री वैभव खण्डेलवाल, योगेश पाण्डे, चन्द्रकान्त द्विवेदी, पार्षद अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता ‘मोनू’ आदर्श गुप्ता, रमापति झुनझुनवाला, अनुज गुप्ता, नवाब सिंह, जगदीश तिवारी, रिचा सक्सेना, डा. नीना अवस्थी, सन्ध्या मिश्रा, ज्योति वाल्मीकि, सलीस बेग सहित बड़ी संख्या में भा.ज.पा. के कार्यकर्ता मौजूद थे ।