आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल केंद्र सरकार से मांग करती है कि पूरे मुल्क में शराब पीने और बेचने पर पाबन्दी लगाईं जाये

 

6 रजब को कंघी मोहाल में मरकजी कुल होगा जिस में हज़ारो लोगों को लैंगर बाँटा जाएगा

 

 

 

कानपुर 25 दिसंबर आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल केंद्र सरकार से मांग करती है कि पूरे मुल्क में शराब पीने और बेचने पर पाबन्दी लगाईं जाये ताकि शौहर बीवी का झगड़ा,लूट,डकैती,लड़ाई झगड़ा,एक्सीडेंट,हिन्दू मुस्लिम फसाद जैसे बुरे मामलों की रोक थाम हो सके प्रेस कांफ्रेंस में शरीक उलमा,मस्जिदों के इमाम ने अवाम से पुर जोर अपील करते हुए कहा कि सख्त सर्दी का मौसम है लिहाज़ा चौराहों व दीगर मुनासिब जगहों पर अलाव जलवायें,और सर्दी से बचने के लिए गरीबों,बे सहारों,कमज़ोरों,स्टेशन व बस स्टाप पर कोगों के लिए कम्बल व लिहाफ का इन्तिज़ाम करके अल्लाह व रसूल की खुशनूदी हासिल करें काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी इमाम ईद गाह गद्दियाना ने कहा कि ये वक़्त हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई में बटने का नहीं बल्कि दुश्मन ताक़तों को नाकाम बनाने और मुल्क से नफरतों को मिटा कर भाई चारा और मोहब्बत कायम करने का है अजमेर के उर्स में सभी धर्मो के लोग अपनी अकीदत के फुल पेश करते हैं ये मुल्क की खूबसूरती है की यहाँ हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मो के लोग आपस में मिल जुल कर मोहब्बत से रहते हैं क्यूंकि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ का आस्ताना हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी की अक़ीदत का मरकज़ है जहाँ पर हर मज़हब के मानने वाले पहुँचते हैं और फैज़याब होते हैं आईये हम सब मिल कर इस मुल्क की खूबसूरती की हिफाजत करें कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की मुहब्बतों की तालीम को आम करने के लिए इस साल भी 20 वा ग़रीब नवाज़ हफ्ता मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 2 जनवरी होगी वाजेह रहे की गरीब नवाज़ हफ्ते के तहत समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ मुहीम चलाई जाएगी ,मरीज़ों को फ़ल व गरीबों को कम्बल वितरण किये जाएँ गे , अजमेर शरीफ चादर रवाना की जाएगी, पानी की सबील और लंगर ए आम समेत मुन्दरिजा जैल मक़ामात पर रात और दिन में पचीसो प्रोग्राम और हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की तालीम,सब्र,तक़वा,तबलीग़,पैगामें मसावात,मोहब्बत को आम किया जायेगा | इस के इलावा शहर के दीगर मकामत पर जश्ने ग़रीब नवाज़ लंगर सबील का इन्तेजाम किया जाएगा और 6 रजब को कंघी मोहाल में मरकजी कुल होगा जिस में हज़ारो लोगों को लैंगर बाँटा जाए गा और छप्पन पार्क जूही लाल कालोनी में आखरी क़ुल होगा इस मौक़े पर खास तौर से मौजूद रहे (मौलाना) मो.हाशिम अशरफ़ी.कौमी सदर,मौलाना महताब आलम क़ादरी मिस्बाही, हाजी सैयद खुर्शीद आलम,मौलाना गुलाम हसन,वासिफ अशरफी,अकील हसन बव्वन,शकील अहमद,मो.हनीफ, नफीस अहमद, हाफ़िज़ मो.अरशद अशरफी,कारी मो.अहमद अशरफी,हाजी समी कुरैशी,मो. शारिक़,महताब आलम गुड्डू, शहजाद, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *