कानपुर
घर में खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी भरे टब में गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर में खेल रहा डेढ़ वर्षीय मासूम खेलते खेलते अचानक बाथरूम में रखे पानी भरे टब में जा गिरा,जहां पानी भरे टब में गिरने के दौरान मासूम की डूब कर मौत हो गई।वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाले बबलू नायक की बेटी प्राची का विवाह मंगलपुर कानपुर देहात के रहने वाले गोबिंद के साथ हुआ था।बीते एक हफ्ते पहले प्राची अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे सूर्यांश के साथ अपने मायके प्रतापपुर आई हुई थी, वही आज सुबह घर में अचानक खेलते खेलते मासूम बाथरूम में पहुंच गया, जहां बाथरूम में मासूम पानी से भरे टब में जा गिरा,जिस दौरान मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई।वही काफी देर मासूम को खोजने के दौरान जब परिजनों ने मासूम को बाथरूम के अंदर टब में गिरा देखा तो परिजन आनन फानन में मासूम को लेकर सी एच सी घाटमपुर पहुंचे,जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।वही परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई से बचते हुए मासूम के शव का दाह संस्कार कर दिया है। वहीं इस घटना के दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।