कानपुर

 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्याम लाल पाल जी का नौबस्ता मे भव्य स्वागत

 

संविधान और लोकतन्त्र की मजबूती के लिए सपा पूरे प्रदेश मे 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक एक माह की पीडीए परिचर्चा व सेमिनार करेगी-श्याम लाल पाल

 

कानपुर बुधवार। – समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी लखनऊ से कानपुर आगमन पर दिन में नौबस्ता चौराहे पर सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया और महानगर की 78 वार्डो में पीडी सेमिनार की तैयारी रिपोर्ट सौपी पाल सम्मेलन मे भाग लेने जाते हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते व पत्रकारो से वार्ता करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में संविधान तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिये 25 जनवरी सन 2025 तक प्रत्येक सेक्टर मे पीडीए जनसम्पर्क व वर्तमान समास्यो पर व्यापक जनसम्पर्क चर्चा पीडीए युवा टीम करेगी तथा इसकी रिपोर्ट सभी अध्यक्ष प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय भेजेंगे।महगाई बेरोजगरी से जनमानस परेशान है जिसकी वजह परिवारो का बजट गडबडा गया है भाजपा सरकार जनता की अनदेखी कर रही है और दूसरी ओर आये दिन नई नई घटनाओ से जनता का चैन भाजपा सरकार मे छीनता जा रहा है।

स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन,पूर्व विधायक सतीश निगम,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,आनंद शुक्ल,शबाब अबरार,दीपक खोटे,अरमान खान,अर्पित त्रिवेदी,शादाब आलम,अनुराग पांडेय, विनोद यादव,हर्षित तिवारी,विनय गुप्ता,अमित यादव,मनोरमा त्रिवेदी,महिमा शर्मा,इशरत इराकी,आकाश यादव,सौरभ सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *