कानपुर
‘बदमाशी करोगे, तो अभी दिक्कत हो जाएगी’, एक बार फिर अपनी ही पार्टी के पार्षद पर भड़कीं महापौर
दो दिन पूर्व सदन में हंगामे, धक्कामुक्की के बाद गुरूवार को जब स्थगित हुआ सदन दोबारा शुरू हुआ, तो पार्षदों की कुछ अलहदा तस्वीरें भी सामने आयीं. इसमें अशोकनगर के पार्षद पवन गुप्ता सदन में नामांतरण शुल्क के विरोध में एक टी शर्ट पहनकर आए.भाजपा पार्षद जिस अंदाज में कुर्तें के उपर नामांतरण शुल्क के विरोध में इबारत लिखी टी शर्ट पहने सदन में दाखिल हुए, उससे महापौर प्रमिला पांडेय काफी नाराज देखी गईं. महापौर ने पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां आकर फोटो खिंचाने आए हो, भाजपा पार्षद से सुधरने की बात करते हुए महापौर ने कहा कि वह एक्शन लेंगी तो अभी दिक्कत हो जाएगी, हालांकि, भाजपा पार्षद भी यह कहते रहे कि कोई दिक्कत नहीं होगी.इसके बाद वह जाकर अपनी सीट पर बैठ गए. हालांकि, बाद में पार्षद सदन से बाहर चले आए. उनका कहना था कि महापौर ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, इसी वजह से वह सदन से बाहर गए क्योंकि मंगलवार को सदन में महापौर ने एक और पार्षद हरी स्वरूप तिवारी को निष्कासित कर दिया था.इसके अलावा महापौर ने सपा पार्षद रेनू यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि सपा पार्षद रेनू यादव मंगलवार को हुए सदन में अपने बच्चे के साथ आयी थीं. वहीं उनके पति पूर्व पार्षद अर्पित यादव भी सदन में आ गए थे.