दिनांक 26 दिसंबर 2024

 

*समाजवादी पार्टी*

 

*पीडीए मिशन परिचर्चा सेमिनार का प्रथम दिन सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को प्रत्येक द्वार पहुंचाएंगे*

 

*संविधान में समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को बरकरार और मजबूत रखने के लिए पीडीए मिशन युवाओ को प्रशिक्षित करेगी*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए का परिचर्चा सेमिनार का प्रथम दिन आज दिन में 12:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों प्रमुख नेताओं और फ्रंटल अध्यक्षो विधानसभा अध्यक्षो जोनल प्रभारिय़ो शिक्षकों अधिवक्ताओं व्यापारियों मलिन बस्ती के प्रमुखों का सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ

 

जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया

 

पीडीए परिचर्चा सेमिनार को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सामाजिक न्याय के समर्थक संविधान सभा के अध्यक्ष तथा समाज के आखिरी व्यक्ती की कठिनाइयों को व्यापक स्तर पर गहन चिंतन तथा सर्वेक्षण कर अन्य के खिलाफ अपने विचारों सिद्धांतों को आगे रखकर उनके हितों की रक्षा का जो मिशन तैयार कर सम्मान तथा अन्याय का विरोध किया सपा पीडीए पांचो विधानसभा क्षेत्र के 25 जोनल में कुल 78 सेक्टरो में मंथन चिंतन तथा व्यापक आकंलन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को आगे बढ़ाकर जन समस्याओं का भी आकंलन करेंगे।।

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजर महमूद ने आगे संबोधन में कहा कि संविधान में समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को मजबूती के साथ बरकार रखा जाए और हासिये पर खड़े समुदायों की रक्षा का ध्यान दिया जाए।।

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में इस बात की चिंता व्यक्त की कि जल संस्थान का पानी मानक में खरा नहीं है और भूमि का पानी कहीं कहीं पीने लायक नहीं है क्योंकि नाली नलों का रखरखाव में नगर निगम फेल है जिसके पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है इसलिए पानी का बाजार बढ़ता जा रहा है जो गरीबों के लिए भारी पड़ रहा है।।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव, डा.कुलदीप यादव, विनय गुप्ता, नन्दलाल जयसवाल,फखरे आलम अंसारी,रजत मिश्रा,आसिफ क़ादरी,वरुण जयसवाल,दीपक खोटे,शादाब आलम,अनूप यादव,जमालुद्दीन जुनैदी,अरमान खान,रमेश यादव,दिनेश विश्वकर्मा,शेषनाथ यादव, रेखा यादव,राजेंद्र प्रसाद कोरी,आसिफ खोखर,संतोष पांडेय,राजेंद्र जयसवाल,आकाश यादव,मनोज चौरसिया,इशरत इराकी,सौरभ सिंह,अमित चौरसिया,एजाज शाह,राजेश कठेरिया,मालू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *