यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के विवादित कोषाध्यक्ष को किया गया निष्कासित

कानपुर। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की कार्यसमिति में विवादित रहे कोषाध्यक्ष नीरज कुमार को संघ से निष्कासित कर दिया गया है। महाराजगंज के जिला सचिव अमित कुमार तिवारी को संघ का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कानपुर विश्वविद्यालय के अन्त र्राष्ट्रीय कन्वेसन्शन सेन्टर में आयोजित विशेष आम सभा में एसोसिएशन ने कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां करने के भी अहम निर्णय लिए हैं। वार्षिक आम सभा में लिए गए निर्णयों में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कन्नौज के सचिव और बस्ती के सचिव को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। पूर्व विवादित कोषाध्यक्ष नीरज कुमार को सदन ने सर्वसम्मति से उनके पद से हटाने का निर्णय लिया साथ ही, आगरा के सचिव नरेंद्र कुमार को भी कार्यकारी सचिव के पद से निष्कासित कर दिया गया।लिखी राम चौधरी को संयुक्त सचिव और संजीव कुमार बालियान को वरिष्ठ संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।नेशनल क्रॉस कंट्री मीट के सफल आयोजन हेतु खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थान तय किए गए हैं। मन्त्रणा के दौरान सभी सब-कमिटियों को भंग कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय शमशाद निसार जी ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य पी.के. श्रीवास्तव, सचिव देवेश दुबे, वरिष्ठ संयुक्त सचिव एनडी. सोलंकी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव संजीव बालियान समेत 45 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

हाइवे का लुटेरा गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

 

कानपुर। पूर्वी जोन महाराजपुर, चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले एक गिरोह के मास्टमाइंड आठ मुकदमों में वांछित और 25 हजार के इनामी बदमाश सलमान को देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। मास्टरमाइंड ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया था। जिसमे पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, शातिर बदमाश और उसका गैंग बांदा, महोबा, फतेहपुर और कानपुर जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। दो महीने पहले पुलिस ने गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंग के बाकी सदस्यों को धर दबोचा था लेकिन मास्टरमाइंड सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए तलाश में जुटी हुई थी। आगे उन्होंने बताया कि, बुधवार की देर रात पुलिस टीम को सर्विलांस की सहायता से ये इनपुट मिला कि शातिर बदमाश अपनी वैगनआर गाड़ी पूर्वी जोन की तरफ आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शातिर को पकड़ने के उद्देश्य से नाकेन्दी करते हुए चेकिंग लगाई पुलिस को देखकर शातिर ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस ने शातिर से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन बदमाश नही माना जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी भागते हुए बदमाश के पैर पर गोली मार दी। जिसमे वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जिसे बाद में जेल भेजा जाएगा।

 

 

 

 

ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

 

कानपुर। शिवराजपुर में बुधवार की देर रात कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर राजधानी दिल्ली की ओर रुख कर रही एक रोडवेज बस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि बस चालक और परिचालक समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये हादसा बुधवार की देर रात कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शिवराजपुर कस्बे के पास हुआ। जब एक रोडवेज बस कानपुर से राजधानी दिल्ली की और बढ़ रही थी कि, तभी कोहरे की धुंध के चलते हाईवे पर खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ट्रक में बैठा चालक केबिन का कांच तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। जबकि बस चालक और परिचालक समेत दो सवारियों समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। रात के अंधेरे के चलते राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों के चलते सुबह तक क्रेन की सहायता से हादसे में छतिग्रस्त हुए वाहनों को हाइवे से हटवाया गया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में मृतक ट्रक चालक 46 वर्षीय देवेंद्र पंजाब के गुरदासपुर निवासी के रूप में हुई है। जबकि घायल बस चालक मनोज और परिचालक अतुल कुमार और बस की दो सवारियां शामिल है।

 

 

 

 

लुटेरे कार गैंग का सरगना गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था इनामियां

 

कानपुर। चकेरी पुलिस ने कार लूटकर बेचने वाले गिरोह के वांछित मास्टरमाइंड 25 हजार रुपये के इनामियां शातिर बदमाश को धर दबोचा है। इससे पहले बुधवार को पुलिस इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। चकेरी इलाके में 17 दिसंबर को फ्रेंड्स कालोनी रामादेवी से लूटी गयी वेन्यू कार और 21 दिसंबर को न्यू एयरपोर्ट मोड़ अहिरवां के पास लूटी गयी ब्रेजा कार इन दोनों ही लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि, एक नाबालिग समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जबकि इस गिरोह का सरगना थाना महाराजपुर निवासी 25 वर्षीय शुभम सिंह फरार हो गया था। जिसे पकड़ने के लिए डीसीपी पूर्वी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर सरगना शुभम सिंह को पूर्वी जोन की स्वाट टीम ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

क्राइम ब्रांच ने गुम हुए 15 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 94 मोबाइल फोन धारकों को लौटाए

कानपुर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने साल 2023 से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम व खोए हुए 15 लाख चार हजार रुपये की कीमत के 94 मोबाइल सम्बंधित प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार मोबाइल धारकों बुलाकर वापस किये है। मोबाइल पाते ही धारकों के चेहरे खिल उठे। पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, क्राइम ब्रांच में गुम और चोरी हुए मोबाइलों की शिकायत ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तरीके से दर्ज की जाती है। इसके बाद उन मोबाइलों ईएमआई नंबर ( इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी) के साथ-साथ और भी डाटा को एकत्रित कर मोबाइल की खोज की जाती है। सारे दस्तावेज सही पाए जाने पर सर्विलांस की सहायता से मोबाइल की सही लोकेशन पर पहुँचा जाता है।

आगे उन्होंने बताया कि, इसी तरह साल 2023 से लेकर अभी तक शहर के तमाम थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी होने या गुम होने की कई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज रेलबाजार स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में आवश्यक दस्तावेजों के सभी 94 मोबाइल धारकों को बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया गया। बाजार में इन मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है। आखिर में उन्होंने कहा कि, मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले टेलीकॉम कंपनी को फोन कर अपना नंबर बंद करवा दें। साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आकर इसकी सूचना पुलिस को दें। कभी भी सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले उसके आईएमईआई नंबर से लेकर सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक चेक करने के बाद ही खरीदे नही तो जाने अनजाने आप बड़ी मुश्किल मे फंस सकते हैं।

पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि, यह घटना को अंजाम देने से पहले इलाके में रेकी करते थे। फिर वाहन चालक को अकेला पाकर उससे रास्ता पूछने के बहाने उसे रोककर उसके साथ लूटपाट कर उसे घायल कर फरार हो जाते थे।

 

 

 

 

 

29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में भी कानपुर के स्टाफ ने मारी बाजी

 

कानपुर। खेल भावना और खेल के प्रति एकता और अखंडता को बनाये रखने व आईआईटी के स्टाफ को और भी बेहतर तरीके से जानने और समझने के उद्देश्य से आईआईटी में आयोजित हुए स्टाफ स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम सफल समापन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के तमाम आईआईटी स्टाफ ने हिस्सा लिया।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 29वीं अंतर-आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। कार्यक्रम में खेल भावना और एकता का जश्न मनाया गया। 19 दिसंबर को शुरू हुई इस मीट में आईआईटी के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और सौहार्द का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत मौजूद रहें, इस दौरान उन्होंने कहा कि, सभी आईआईटी के स्टाफ को एक साथ एक जगह देखना अविश्वसनीय है। जो खेल भावना और साहस से एकजुट हैं। खेल केवल जीतने के बारे में नहीं है, बल्कि भागीदारी, टीमवर्क और सौहार्द के बारे में है। जो रिश्तों को मजबूत करता है, और यादगार लम्हे बनाता है। अस्थमा से जूझने से लेकर रिकॉर्ड तोड़ने तक का मेरा सफर साबित करता है कि, अगर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ा जाए। तो कोई भी सपना असंभव नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर आते हैं। भागीदारी और सहयोग की भावना मायने रखती है। बड़े सपने देखें, उन सपनों का लगातार पीछा करें और याद रखें, हर पहाड़ – वास्तविक या प्रोफेशनल लाइफ-दृढ़ संकल्प के साथ जीता जा सकता है। जनरल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) में संस्थान ने पहला स्थान प्राप्त किया। उसके बाद आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली का स्थान रहा। जनरल चैंपियनशिप (महिला वर्ग) आईआईटी कानपुर ने जीती, जबकि आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ओवरऑल चैंपियनशिप में आईआईटी कानपुर विजेता रहा, जिसने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।29वें इन्टर आईआईटी स्टाफ मीट में एथलेटिक्स सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पुरुष वर्ग में आईआईटी रुड़की के शानू चोपड़ा 100 मीटर दौड़ में सबसे तेज धावक बनकर उभरे, जबकि आईआईटी दिल्ली के सक्षम सारस्वत ने 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। आईआईटी मद्रास के सचिन कुमार सेन ने 1500 मीटर और 5000 मीटर स्पर्धाओं में जीत दर्ज की। आईआईटी पलक्कड़ के आलोक सिंह ने थ्रोइंग स्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम रखते हुए शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। राजदीप, अखिलेश मिश्रा, राम कृपाल और प्रदीप यादव की आईआईटी कानपुर की रिले टीम ने 4×100 मीटर रिले में जीत हासिल की। आईआईटी मद्रास के स्कारिया के.सी. ने 55 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।महिला वर्ग में, आईआईटी खड़गपुर की संगीता मंडल ने 100 मीटर, 200 मीटर और लॉंग जम्प स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया और 4×100 मीटर रिले में आईआईटी खड़गपुर को जीत दिलाई। आईआईटी कानपुर की अंजलि दुबे ने डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *