*कानपुर नगर, दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)*
जनपद में संचालित प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) को जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पी०एम०एफ०एम०ई० के लक्ष्यों की पूर्ति एवं डी०आर०पी० चयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, लीड बैंक के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 383 का लक्ष्य आंवटित किया गया है। अब तक 140 प्रस्ताव बैकों द्वारा स्वीकृत किये जा चुके है तथा वर्तमान में 84 प्रस्ताव विभिन्न बैंक शाखाओं में स्वीकृत हेतु लम्बित है। लम्बित प्रस्ताव के सन्दर्भ में जिला विकास अधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लम्बित प्रस्ताव की शाखावार सूचना संकलित कर यथाशीघ्र स्वीकृत करायें तथा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्य विभागों यथा-डी०डी०एम० नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग एन०आर०एल०एम० से सम्पर्क कर इच्छुक उद्यमियों के आवेदन संकलित कर प्रगति बढ़ायें। डी०आर०पी० शिवम त्रिपाठी व सुनील यादव द्वारा अवगत कराया गया कि बैकों द्वारा कई महीनों से पेन्डिंग पत्रावली पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
बैठक में डा० बल्देव प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी, आदित्य चन्द्रा अग्रणी जिला प्रबन्धक, राहुल कुमार यादव डी०डी०एम० नाबार्ड, आदित्य कुमार शुक्ला डी०एम०एम० (एन०आर०एल०एम०), आदित्य कुमार व०उ०नि०, शिवम त्रिपाठी डी०आर०पी०, सुनील यादव डी०आर०पी० व अन्य के साथ जनपद के कृषक व उद्यमी आदि उपस्थित रहे।
————-