कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए

 

कानपुर, कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव अनाज भवन कलेक्टरगंज मैदान में प्रातः 10:00 बजे से चुनाव अधिकारी सरताज अहमद महेंद्र गुप्ता और सुशील गुप्ता की देखरेख में शुभारंभ हुआ मतदाताओं के अंदर भारी उल्लास देखा गया तथा मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया 135 मतों से में से 128 मत डाले गए

मतगणना 4:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर रोशन गुप्ता को 72 प्राप्त होकर प्रथम स्थान मिला द्वितीय स्थान पर संजीव अग्रवाल को 53 मत प्राप्त हुए उपाध्यक्ष पद पर 80 मत तथा दूसरे स्थान पर मनोज साहू को 46 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर पवन गुप्ता को 25 मत प्राप्त हुए

कोषाध्यक्ष पद पर 80 मत पाकर अशीष गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे 47 मत प्रकार कार्तिक गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे आज के चुनाव में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व कृपा शंकर त्रिवेदी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दी आज के चुनाव में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने आकर सभी उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद दिया से रामेश्वर गुप्ता लाला भैया राकेश सिंह राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *