कानपुर
कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक बस के चालक व परिचालको ने हड़ताल कर दी है और अहिरवां स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन (डिपो) पर चालक व परिचालक हड़ताल पर बैठ गए हैं।
इस पूरे प्रकरण में चालक व परिचालकों का कहना है कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है और उनके ऊपर पेनाल्टी भी लगा दी गई है इतना ही नहीं नयी भर्ती के लिए भी कहा गया है अगर ऐसा किया गया तो कोई भी चालक व परिचालक की बस नहीं चलाएगा।
दरअसल चकेरी के अहिरवां में इलेक्ट्रिक बस का डिपो बना है और यहां से 57 बसें संचालित होती हैं। बसों के परिचालक नई भर्ती बंद करने और किलोमीटर की बजाए तय वेतन दिये जाने समेत कई मांगों को बुधवार से हड़ताल पर थे। आरोप है कि डिपो के नोडल अधिकारी ने कई परिचालकों को बर्खास्त भी कर दिया था।