श्री बजरंग भक्त परिवार मण्डल न्यास (रजि०) द्वारा पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार तक की पारिवारिक संगीतमय पदयात्रा महंत श्री कृष्ण दास व श्री जितेन्द्र दास जी के पावन सानिध्य में बादशाही नाका हनुमान मन्दिर से निकाली गयी। यात्रा में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा फूलों से सजे रथ पर विराजमान कराकर पूजन अर्चन कर व आरती उतार कर श्रद्धालु भक्तजन श्री राम नाम का गुणगान करते हुये बाबा की पताका लिये हुये साथ में चल रहे थे।मण्डल के एकादशम् वार्षिक उत्सव के रूप में आयोजित हुयी इस पदयात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा एवं आरती उतार कर एवं भक्तों को स्वल्पाहार वितरित कर भव्य स्वागत किया गया। बादशाहीनाका हनुमान मन्दिर से श्री लखन ओमर (छावनी परिषद) कानपुर नगर द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा प्रारम्भ हुयी यह पद यात्रा मूलगंज, लाटूश रोड, डिप्टी पड़ाव, चन्द्रिका देवी, जरीब चौकी, दर्शनपुरवा, फजलगंज, विजयनगर होते हुए पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार पहुँची।मण्डल द्वारा बाबा के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया था। बाबा की आरती कर छप्पन भोग अर्पित किया गया। दरबार में श्री बजरंग सोनी एण्ड पार्टी द्वारा बाबा का संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। मन्दिर स्थल पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ हुआ यह भण्डारा देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। पदयात्रा में मण्डल की महिला मण्डल की सदस्याएं यात्रा में सम्मिलित महिलाओं का नेतृत्व करते हुये साथ चल रही थी। मण्डल द्वारा कार्यक्रम के विशेष सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पद यात्रा का संचालन पंकज अग्रवाल, मनीष दर्पण, विवेक शुक्ला,अमित गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई,मुकेश बागला, उत्कर्ष नरेश मिश्रा कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सलिल विश्नोई (MLC)अभिताभ बाजपेयी (विधायक) सौरभ अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,अर्पित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
*जय हनुमानजी*