*मीडिया अपडेट- चौबेपुर थाना क्षेत्र के मेघनी पुरवा गांव के पास अज्ञात शव मिलने के प्रकरण में*
आज दिनांक 30.12.2024 को समय करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम मेघनी पुरवा के पास भोला धर्म कांटा के पीछे बाग में थाना क्षेत्र चौबेपुर में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो *एक अज्ञात व्यक्ति का शव मौके पर पड़ा हुआ मिला। जिसका सिर में खूनालूदा घाव है और चेहरे पर भी घाव है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर में कोई भारी नुकीली चीज से प्रहार हुआ है, जिससे मृतक की मृत्यु हो गई। जामातलाशी में मृतक के पेंट से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसमें मृतक का नाम आलोक कुमार पुत्र प्रेम चंद्र निवासी फतेह पुरवा मलोली बाराबंकी उम्र लगभग 29 वर्ष है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*