कानपुर
उधारी न चुकाने को लेकर दुकान दार की निर्मम हत्या
चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा यादव नगर एयरपोर्ट के पास पान की दुकान लगाने वाले दुकानदार की गले में कांच मारकर हत्या।
दरसल पुरा मामला चकेरी थाना के पुराने एयरपोर्ट के सामने की है जहां आज रात लगभग दस बजे दुकान में बैठें युवक की हत्या कर दी जाती है। वहीं दुकान के पास में खून से लगे टूटे शीशे और शराब के पाउच भी मिले. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनो में चीख पुकार मच जाती है साथ ही अहिरवां पुलिस चौकी से महज दूरी तीन सौ मीटर दूर की घटना बताई जा रहीं जहां युवक की कांच मारकर हत्या कर दी जाती हैं। वहीं मृतक की बहन पूनम विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे भाई की हत्या क्षेत्र के ही रहने वाले दो युवकों ने की है इससे पहले भी आरोपियों ने एक लड़की को गोली मारी थी। वहीं मां शांति का रो रोकर बुरा हाल रहा।