कानपुर

 

SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता रोकथाम पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज जिला अधिकारी कार्यालय कानपुर नगर में SPCA ALL INDIA उत्तर प्रदेश CHAIRMAN शिवकुमार जीके नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर नगर को गौव तस्करी गौव काशी वा गौशाला से संबंधित अनेकों जन समस्याओं का 14 सूत्री मांगों का लिखित ज्ञापन महा महिमा राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय गृहमंत्री महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ माननीय राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ अध्यक्ष गौव आयोग, विधानसभा अध्यक्ष पशुधन दूध मंत्री जिला पंचायत राज्य मंत्री लखनऊ को संबोधित अधिकारी महोदय कानपुर नगर से व्यक्तिगत मिलकर इस आशा और विश्वास के साथ ज्ञापन दिया कि ज्ञापन में लिखित मांगों की शीघ्र निस्तारण करते हुए समाज एवं देश में सम्मान जागरूकता करेंगे

SPCA ALL INDIA UP के चेयरमैन शिवकुमार जी ने अपने संबोधन में कहा भारतवर्ष में गौव काशी वा गौव तस्करी तथा गौशालाओं में आसरदार आल्हा लोगों की मिले भगत से गौव काशी हुआ गौव तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर होता नजर आ रहा है कुछ दिन पूर्व में नोएडा में पूर्ण जोशी के कोल्ड स्टोर में 180 टन गौ मांस बरामद हुआ था जिसमें भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार व शासन प्रशासन के लोगों को शक्ति के साथ रोक लगाना चाहिए कि आगे से ऐसी घटना ना हो सके और इस कार्य में सम्मिलित अपराधी को बक्सा नहीं जाना चाहिए गौशालाओं में सरकार गौवश के रखरखाव संरक्षण व खाने पीने की व्यवस्था तथा इलाज आदि पर करोड़ों रुपए का अनुदान उपलब्ध करती है लेकिन फिर भी देखने को मिलता है कि चारे के अभाव में रखरखाव के अभाव में तथा इलाज के अभाव में गौशालाओं में बड़ी संख्या में गौ वंश क्यों मार रही है आज पूरे उत्तर प्रदेश में पशुओं पर अत्याचार वा पशु तस्करी हो रही है इसे हर संभव प्रयास पर रोक जाना चाहिए और SPCA ALL INADA को और भी तेजी से कार्य करने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार वह जिला प्रशासन पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग दिया जाना चाहिए , SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता रोकथाम उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांगे रखी, प्रमुख रूप से शामिल रहे सर्वश्रेष्ठ शिवकुमार अध्यक्ष उत्तर प्रदेश S PCA ALL INDIA.राजकुमार सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश एसपीसीऐ अल इंडिया वीरू पासवान मंडल कोऑर्डिनेटर एसीपीसीएल इंडिया शैलेंद्र विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा फराह दिवा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर SPCA ALL INDA कानपुर नगर समीमारा आरा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उन्नाव SPCA ALL INDIA अजय मिश्रा

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शुक्लागंज SPCA ALL INDIA विपिन शुक्ला सोनू जायसवाल हिमांशु यादव नीरज शुक्ला चंद्र त्रिवेदी पुष्पेंद्र सिंह शुभम मिश्रा सचिन गुप्ता एडवोकेट नीरजण पासी एडवोकेट विजय सागर एडवोकेट उमाशंकर त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *