आज 30 दिसंबर
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे से रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए कानपुर में कुछ अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया कि भीड़ भाड़ वाले प्रमुख स्थानों जैसे मूलगंज चौराहा, पी रोड,गुमटी,रावतपुर, मेस्टन रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की। पार्टी कार्यालय में अवधेश सोनकर,अनुराग शर्मा, आनंद मिश्रा,अंशु ठाकुर देवनाथ मिश्रा, वास्ते त्रिपाठी, अजय गौड़,मनोज प्रधान,सुनीता गौड़ कन्हैया गुप्ता, पीयूष आनंद,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष दीपू पांडे व जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कानपुर दक्षिण जिले के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि कल 31 दिसंबर को लखनऊ में कानपुर उत्तर जिले के चुनाव अधिकारी व कुछ अन्य जिलों के चुनाव अधिकारियों की बैठक में कानपुर उत्तर जिले के मंडल अध्यक्षों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी