पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के चार सदस्य, चोरी का माल भी हुआ बरामद
कानपुर में कार से दिन में रेकी करने के बाद रात को ई-रिक्शा की बैट्रियां चोरी करने वाले गिराेह का भंडाफोड़ किया। डीसीपी क्राइम आशीष कुमार श्रीवास्तव व एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। गुजैनी पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे सेचोरी की 16 बैट्रियां, 1 कार और 1 बाइक बरामद की।