कानपुर के नवाबगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देर रात चोर ने घर में घुसकर नगदी, जेवरात पार किये पीड़ित का कहना है कि करीब एक करोड़ रुपये की चोरी बताई है। नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुई फोरेंसिक टीम जांच में जुटी।सोमवार रात दुकान बंद करके हरिशंकर पत्नी नैना की बहन काजल के घर गुमटी गए थे।इसी दौरान चोरों ने घर को अपना निशाना बनाया। मंगलवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए। पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले। तो एक चोर कैद हो गया। और पुलिस नवाबगंज बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।