कानपुर
कूटरचित दस्तावेज तैयार करके मृत व्यक्ति की जमीन तैयार कर फर्जी बयनामा कराने के आरोप में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर लेखपाल पीयूष समेत नौ लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।संभलपुर रौतेपुर सचेडी निवासी श्याम मोहन की मन तो पिता राम कुमार के फूफा राजन लाल के संतान नहीं थे उनकी मृत्यु 48 वर्ष पूर्व हो चुकी है।आरोप है कि किसी फर्जी व्यक्ति ने मृतक रज्जन लाल के नाम से 1020 हेक्टेयर जमीन अपने नाम लिख ली।पीड़ित को जब जानकारी हुई कि उनके कब्जे वाली जगह का बयनामा रज्जन लाल के नाम से किसी कन्नौज में रहने वाले फर्जी व्यक्ति ने लेखपाल और उसके सहयोगी ने 10 जनवरी 2023 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में साजिश कर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बयनामा लिख लिया।पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी हैं।