कानपुर
कानपुर के कमिश्नरेट थाना नवाबगंज और थाना कोहना का बॉडर गंगा बैराज पुल एक तरफ थाना नवाबगंज तो दूसरी तरफ थाना कोहना आता हैं।अक्सर किसी न किसी पर्व पर गंगा बैराज पुल पर भारी भीड़ देखने को मिलती है और भारी जाम का भी सामना करना पड़ता है।वैसे ही आज नया वर्ष 2025 के पहले दिन गंगा बैराज में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
आपको बताते चले कि अगर भीड़ है तो जाहिर है गाड़ियों का भी हुजूम देखने को मिलेगा।वही दोनों थाने के होने के बाबजूद दो पहिया वाहनों से लेकर कार और बैटरी रिक्शा गंगा बैराज पुल पर दोनों तरफ खड़े हुए है।जो कि आने जाने वाले वाहनों को निकलने के लिए रास्ता ही नहीं बचता है।ऐसे में कोई बड़ी बर्दात होने के संकेत स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है।ऐसे में पुलिस को पुल से वाहन नहीं हटवाना चाहिए।