जिलाधिकारी अपडेट 1 जनवरी, 2025 कानपुर नगर कानपुर नगर ।
शीतलहर के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2024 मध्यरात्रि जिलाधिकारी, श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा गया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर उन्हें आश्रय स्थलों में भेजा गया ।
निरीक्षण के दौरान
समस्त केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों से किसी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए तथा समस्त लोगों को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कंबल भी उपलब्ध कराए जाए । रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान सरसैया घाट,परमट, हैलेट,मूलगंज तथा भैरव घाट स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया ।