कानपुर ब्रेकिंग
चौबेपुर में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
आधार कार्ड ने खोला हत्या का राज,महिला समेत 3 गिरफ्तार।
महिला ,महिला के प्रेमी और उसके दोस्त को किया गया गिरफ्तार।
पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने रची थी पति की हत्या की साजिश।
29 दिसम्बर को चौबेपुर में मिला था बाराबंकी निवासी आलोक का शव।
शव को बुरी तरह से कुचला गया था ,आधार कार्ड ने खोला राज।
पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके चौबेपुर निवासी प्रेमी अनुज कोरी और चौबेपुर निवासी शिवशंकर को किया गिरफ्तार।
अलाकत्ल लोहे की फंटी भी बरामद।
एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।