कानपुर नगर

 

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप्र ने एंटी करप्शन और विजिलेंस द्वारा लेखपालों को जबरन ट्रैप किये जाने के विरोध में हड़ताल

 

जनवरी माह के प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप्र ने एकजुटता दिखाते हुए एंटी करप्शन और विजिलेंस द्वारा लेखपालों को जबरन ट्रैप किये जाने के आरोप के साथ विरोध में हड़ताल का आयोजन किया । सभी लेखपाल कानपुर तहसील छोड़ कर कानपुर के फूलबाग स्थित बाल भवन में इकट्ठा हुए और यहां उन्होंने लेखपालों के विरुद्ध साजिशन कार्य करने वालों को चेतावनी देते हुए काम बंद रखा ।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने कल शाम को ही एक पत्र जारी करते हुए आज की प्रस्तावित हड़ताल की सूचना उत्तर प्रदेश के सभी शासनाधिकारियों को दे दी थी जिसके चलते आज समाधान दिवस के अवसर पर नगर की चारों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भीड़ भी कम ही देखने को मिली । लेखपाल संघ कानपुर के आवाहन पर कानपुर नगर की चारो तहसीलों सदर, नर्वल, घाटमपुर, व बिल्हौर के समस्त लेखपाल आज होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर अपनी अपनी चारों तहसीलो में उपस्थित रह कर धरना प्रदर्शन करते दिखे ।

लेखपाल संघ के कानपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है । जिसके चलते अक्सर उनके साथ साजिशन आरोप लगाने और गलत तरीके से फसाने की कोशिशें होती रहती है इसी कड़ी में उन्होंने कुछ हालिया घटनाओं का जिक्र भी किया और शासन से मांग करी है कि इसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए लेखपालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *