*मीडिया अपडेट- *बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी प्रकरण में*
टिकारा बाजार में समीर ज्वेलर्स दुकान के लकड़ी के गेट में लगी लोहे की जंजीर को खोल कर किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान के अंदर रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं थोड़ी सी पुरानी रद्दी चांदी जो गलाने के लिए रखी थीं जिसकी किम्मत लगभग 1000 ..1500 रूपये की थी। ज्वेलर्स की दुकान से कोई भी गोल्ड का सामान नहीं गया है। उसकी दुकान का लॉकर सुरक्षित है, जिसकी पुष्टि दुकानदार आजाद हुसैन द्वारा की गई है। दुकानदार आजाद हुसैन द्वारा यह भी बताया गया कि वह ज्यादातर अपने गोल्ड व चांदी का सामान अपने घर पर रखता है।उक्त घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।