कानपुर 3 जनवरी

*भारतीय जनता पार्टी सभी जिलों में ‘संविधान गौरव अभियान’ का आयोजन करेगी*

भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाएगी।

 

इस अभियान के तहत जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रमों में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों की भी सहभागिता हो सकती है।

 

*अभियान के लिए जिम्मेदारियां*

इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे को क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, और अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधायक राहुल बच्चा सोनकर विशेष भूमिका निभाएंगे।

 

*बैठकों का आयोजन*

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, 6 और 7 जनवरी को इस अभियान के संदर्भ में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, 8 और 9 जनवरी को सभी 254 मंडलों में बैठकें प्रस्तावित हैं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश ने कहा कि भारतीय संविधान के महत्व और इसकी विशेषताओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से संविधान गौरव अभियान आयोजित किया जा रहा है ।जिस तरह से कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान कर संविधान की धज्जियां उड़ाने का कार्य कर रही इनको जनता के बीच भाजपा हर स्तर पर बेनकाब करेगी ।

जनता को बताया जाएगा कि संसद से सड़क तक कांग्रेस और उनके सहयोगी किस तरह से भ्रम फैला कर आमजन को गुमराह कर रहे है

भाजपा स्कूल कॉलेजों बाजारों बस्तियों महिला कॉलेजों स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश में बाबा साहेब के बनाएं संविधान की गौरव गाथा को सभी वर्गों तक ले जाएगी ।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 25 जनवरी को भाजपा अपने सभी बूथों पर *मेरा संविधान,मेरा अभियान* के स्लोगन के साथ संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत गोष्ठियां करेगी ।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी अरुण पाल हर्ष द्विवेदी पवन पांडे सहित समस्त मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *