जिलाधिकारी अपडेट 04, जनवरी 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट, स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई। उपरोक्त बैठक में 07 प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-
· पुलिस विभाग से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाले एक्सीडेंट की सूची लेकर उन मार्गो में सुधारत्मक कार्य कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
· विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
· राष्ट्रीय राज्य मार्गो के किनारे स्थित राज्य मार्गो पर गांव की सीमा प्रारम्भ होने से पूर्व स्पीड ब्रेकर व संकेतक आदि आवश्य लगाए जाए।
· वर्तमान में कोहरे धुंद आदि को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न मार्गो में लगी हुई, स्ट्रीट लाइटों की समीक्षा कर ली जाए तथा खराब व बंद पाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
· अपर चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाईवे पर खड़ी होने वाली एम्बुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को समय-समय पर फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण भी दिया जाता रहे तथा रैंडम एम्बुलेंस चालकों की रिहर्सल भी की जाए।
· समस्त स्कूल, शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा बचाव हेतु रोड सेफ्टी से संबंधित स्लोगन, निबंध, चित्रकला आदि विषयों पर कार्य्रकम आयोजित कराए जाए ,उक्त कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र/छात्राओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। अच्छे स्लोगन का जनपद के मुख्य चौराहो पर पोस्टर लगाया जाएगा।
· महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सुगम यातायात हेतु जनपद में अस्थायी बस स्टैण्ड बनाये जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस आयुक्त यातायात, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०, कानपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम, कानपुर, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर, एन०एच०ए०आई०, कानपुर नगर एवं भूगर्भ जल विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।