कानपुर नगर
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पदाधिकारियों ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, जाजमऊ से नौबस्ता तक जाएगी यात्रा
लोक जनशक्ति पार्टी रामबिलास के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के प्रथम कानपुर नगर आगमन के अवसर पर जाजमऊ पुल पर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर लोजपा रामविलास कार्यकर्ताओं ने प्रदेश पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया और राम विलास पासवान और चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए ।इसी मौके पर लोजपा राम विलास कार्यकर्ताओं ने जाजमऊ पुल से नौबस्ता तक आशीर्वाद यात्रा निकल कर पार्टी मुखिया चिराग पासवान के संदेश जो जन जन तक पहुंचाने का काम किया ।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से हम पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के द्वारा आम जन मानस के लिए शिक्षा और सामाजिक समानता को लेकर किए गए प्रयासों और काम का प्रसार किया जा रहा है । इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी की नीतियों का प्रसार कर आम जनता को बताया जा रहा है कि जनता के आशीर्वाद और भरोसे को हम कायम रखेंगे और शिक्षा के साथ सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने का काम करते रहेंगे ।