कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम ने सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति द्वारा खोजे गए मंदिर के बाहर करी सफाई, समिति कल से निजी खर्चे पर शुरू करेगी खुदाई और सफाई की कारसेवा
सम्भल की घटना के बाद से कानपुर में विलुप्त हो चुके मंदिरों को खोजने और पुनः स्थापित कराने के उद्देश्य से सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ने जाजमऊ स्थित सुंदर नगर में एक मंदिर की खोज करी थी जिसका महापौर प्रमिला पाण्डेय ने भी दौरा किया था और वादा किया था कि मंदिर के आस पास इकट्ठा कूड़े के ढेर की सफाई नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द करवाई जाएगी । इसी कड़ी में आज नगर निगम की एक टीम सुंदर नगर पहुंची और कूड़े के ढेर में छिपे मंदिर के चारों तरफ से साफ सफाई शुरू करी । मौके पर मौजूद सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने अपना वादा पूरा किया मंदिर प्रांगड़ के आस पास से कूड़े के ढेर को हटा कर उसे स्वच्छ किया जा रहा है अब सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के कार्यकर्ता मंदिर के अंदर की साफ सफाई में अपनी कारसेवा की शुरुआत कल से करेंगे ।
समिति को यहां रहने वाले बुजुर्गों से जानकारी मिली है कि मंदिर के अंदर 3 से 4 फुट की गहराई में महादेव का शिवलिंग भी दबा हुआ है जिसकी खोज के लिए कल सुबह से ही टीम अपने निजी खर्चे से मंदिर के अंदर खुदाई की कारसेवा की शुरुआत करने जा रहा है । सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति का उद्देश्य है कि किसी भी कारण के चलते कानपुर के उन सभी मंदिरों को जो अतिक्रमण या परिस्थितियों के चलते अपना स्वरूप खो चुके है और अपने वास्तविक अस्तित्व में नहीं है उन सभी को उनके वास्तविक स्वरूप में वापस ला कर उनमें नियमानुसार पूजा पाठ शुरू करवाया जाए । यह हम सभी सनातनियों की आस्था का सवाल है इसमें किसी भी वर्ग और समुदाय को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए ।