सय्यद फारूक शाह का उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया

 

 

कानपुर, वाली बुजुर्गआने दीन सबको फैज नहीं देते जिनको फेज मिल जाता है वह अस्ताना नहीं छोड़ते ऐसे ही बुजुर्ग के दीन सय्यद फारूक शाह का उर्स बड़े धूमधाम से बेकनगंज स्थित अध्धा पहलवान पहलवान के अखाड़े के पास बड़े अदब के साथ मनाया गया उर्स दो तीन रजब को यानी 4 ,5 जनवरी को मनाया गया 4 जनवरी को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा हुआ और करी फैसल अलीमी का खिताब हुआ मुशायरा में जिन शायरों ने शिरकत की उनमें हजरत अल्लामा करी कासिम हबीबी बरकाती हाफिज जाहिर कलीम दानिश बरकाती नूर कारी इकबाल बेग हनीफ कादरी ने कलाम पेश किया निजामत की फरायज वारिस चिश्ती और कामिल अजहरी ने अंजाम दिया हाशिम रजा कानपुरी और अजहर नूरी ने भी अपनी नाते पाक से नवाजा इस मौके पर वारिस चिश्ती और जहीर कानपुरी की दस्तारबंदी भी की गई कुल से पहले काजी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की दस्तार की गई और उनकी खिदमत में एक साल पेश की गई कुल से पहले काजी शहर की दुआ और सलातो सलाम पर महफिल मुकम्मल हुई कार्यक्रम का आयोजन मिर्जा काशीफ बैग और सजादा शाहिद अली ने द्वारा किया गया। आगे बताया कि हर साल तेरा इस साल भी हजरत का उर्स मुबारक बड़े ही शांन शौकत से मनाया गया है यह ऐसी वली की दरगाह है जहां पर लोग अपनी मुरादे लेकर आते हैं और फेज पाते हैं हम लोग बुजुर्गों की खिदमत में लगे हुए हैं जब तक अल्लाह मौका देगा तब तक किस्मत करते रहेंगे। कुल शरीफ के बाद दरगाह के आसपास रहने वाले लोगों ने लंगर ए आम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *